कालसर्प योग पूजा मुहूर्त या तिथियां

कालसर्प योग पूजा मुहूर्त : कालसर्प दोष, किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की वह विशेष स्थिति है
जो व्यक्ति के जीवन में बहुत ही प्रतिकूल परिस्थितियां और गरीबी लाता है |
व्यक्ति इस पूजा को अकेले या अपने जीवन साथी के साथ कर सकता है |
यदि बच्चों के लिए भी टिकट खरीदे हो तो वह भी इस पूजा में शामिल हो सकते हैं |
लेकिन वह सामने नहीं बैठ सकते |
कालसर्प दोष किसी की जन्म कुंडली में वह स्थिति है, जब सारे ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाते हैं | ग्रहों की राहु और केतु के बीच स्थिति के अनुसार कालसर्प योग 12 प्रकार का हो सकता है | लोग कालसर्प पूजा को कालसर्प दोष के दुष्प्रभावों से बचने हेतु करते हैं | यह योग किसी ने भयावह स्थिति से भी खतरनाक योग है | यह दोष किसी की भी कुंडली में उपस्थित हो सकता है | जिन व्यक्तियों के जीवन में कालसर्प दोष होता है, वह जीवन में सभी सुविधाओं के बावजूद अपने जीवन में चिंता महसूस करते हैं | जिस तरह से यदि किसी व्यक्ति को सांप काट दे तो वह चैन से नहीं बैठ सकता, उसी प्रकार यदि किसी की कुंडली में कालसर्प योग आ जाए उसको मृत्यु से हमेशा भय लगा रहता है |
इसलिए यह योग अन्य बुराइयों की तुलना में बहुत अधिक खतरनाक है |
यद्यपि यह योग किसी व्यक्ति को 55 वर्ष तक और कभी कभी जीवन भर प्रभावित कर सकता है |
यह कालसर्प योग की स्थिति पर निर्भर करता है |
कालसर्प योग पूजा तिथियां
- * सर्वप्रथम त्र्यंबकेश्वर पूजा के लिए तिथि या 15 दिन पहले ही बुक करनी चाहिए
- जनवरी 2023 के लिए 7 , 9 , 11 , 12 , 13 , 15 , 18 , 19 , 22 , 24 , 25 , 26 , 28 , 30 ।
- फरवरी 2023 यह 1 , 2 , 4 , 6 , 8 , 9 , 11 , 13 , 15 , 16 , 17 , 19 , 21 , 23 , 25 , 27 , 29 है ।
- मार्च 2023 के लिए यह 1 , 2 , 4 , 7 , 8 , 10 , 13 , 14 , 15 , 18 , 21 , 22 , 23 , 25 , 28 , 29 , 31 है।
- अप्रैल 2023 यह 1 , 2 , 4 , 5 , 6 , 8 , 10 , 11 , 12 , 14 , 18 , 19 , 20 , 22 , 25 , 26 , 28 , 30 है।
- मई 2023 के लिए यह 1 , 3 , 5 , 7 , 9 , 10 , 11 , 14 , 16 , 17 , 18 , 20 , 22 , 24 , 25 , 27 , 29 , 30 , 31 है।
- जून 2023 यह 13 , 5 , 7 , 10 , 13 , 14 , 15 , 18 , 20 , 21 , 23 , 25 , 27 , 28 , 30 है ।
- जुलाई 2023 के लिए यह 11 , 3 , 5 , 7 , 10 , 12 , 13 , 16 , 18 , 19 , 20 , 22 , 25 , 26 , 27 , 29 , 31 ।
- अगस्त 2023 यह 1 , 2 , 3 , 5 , 7 , 8 , 9 , 12 , 15 , 16 , 18 , 19 , 21 , 22 , 23 , 26 , 29
- सितंबर 2023 के लिए यह 1 , 3 , 6 , 7 , 10 , 12 , 13 , 15 , 17 , 19 , 20 , 21 , 24 , 26 , 27 , 29 है।
- अक्टूबर 2023 यह 2 , 4 , 7 , 10 , 11 , 12 , 14 , 16 , 18 , 20 , 23 , 24 , 25 , 28 , 30 है।
- नवंबर 2023 के लिए यह 21 , 5 , 7 , 8 , 9 , 12 , 14 , 15 , 16 , 19 , 21 , 22 , 25 , 27 , 29 , 30 है ।
- दिसंबर 2023 यह 2 , 5 , 6 , 8 , 10 , 12 , 13 , 14 , 17 , 19 , 20 , 22 , 25 , 26 , 27 , 29 , 31 है।
* हमारे पास मोटल की व्यवस्था है,
* इसलिए व्यक्ति को पूर्व भुगतान के साथ बुकिंग करनी चाहिए
* एक बार त्र्यंबकेश्वर में कालसर्प पूजा की तिथि निर्धारित हो जाए
* उसके पश्चात जातक को पूजा से 1 दिन पहले या उस दिन 6:00 बजे सुबह से पहले उपस्थित होना चाहिए
* व्यक्ति पूजा के दिन प्याज और लहसुन नहीं खा सकता हैं
* हालांकि पूजा के अगले दिन से वह यह खा सकते हैं
* इसके अलावा पूजा के दिन सहित, अगले 41 दिनों के लिए मांसाहारी भोजन और शराब लेना वर्जित है
* कालसर्प पूजा राहु और केतु से संबंधित है
कालसर्प योग पूजा मुहूर्त वर्ष 2023 में
Pandit Pankaj Guruji Authorized Pandit In Trimbakeshwar